विरोध करते सात मधेसी नेता गिरफ्तार
Advertisement
गौर में संसदीय दल को दिखाया काला झंडा
विरोध करते सात मधेसी नेता गिरफ्तार हुलाकी राजमार्ग के निर्माण को लेकर दल का दौरा बैरगनिया : तराई के विकास के लिए महत्वपूर्ण माने जानेवाले हुलाकी राजमार्ग के निर्माण पर बातचीत के लिए मंगलवार को नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर आये संसद विकास समिति के सदस्यों को भारी विरोध झेलना पड़ा. मधेसी मोरचा के […]
हुलाकी राजमार्ग के निर्माण को लेकर दल का दौरा
बैरगनिया : तराई के विकास के लिए महत्वपूर्ण माने जानेवाले हुलाकी राजमार्ग के निर्माण पर बातचीत के लिए मंगलवार को नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर आये संसद विकास समिति के सदस्यों को भारी विरोध झेलना पड़ा. मधेसी मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संसदीय दल को काला झंडा दिखाया.
इस दौरान सात मोरचा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रौतहट जिले के एसपी डॉ गणेश रेग्मी ने बताया कि गिरफ्तार नेताओं में सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद, संघीय समाजवादी फोरम के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, फोरम विद्यार्थी फ्रंट के प्रकाश भाई, तराई मधेस लोकतांत्रिक पार्टी के अनिल कुमार सिंह, फोरम नेता शोभा साह, किरण ठाकुर एवं लड्डु भाई पटेल शामिल हैं. उक्त सभी लोग दौरा करने के बाद जिला विकास समिति के सभागार में निमार्ण के संबंध में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच मोरचा नेता अपने-अपने हाथों में काला झंडा लेकर पहुंचे और संसदीय टीम का विरोध करते हुए वापस जाने को कहा.
संसदीय समिति दल की अगुवाई सांसद रवींद्र अधिकारी कर रहे हैं, जिसमें सांसद राम अयोध्या यादव, राम कुमार भट्टराई, रामचंद्र पोखरेल, रंजना कुमारी सरकार, राजेश्वरी देवी एवं अजय शंकर नायक शामिल हैं.
भारत सरकार के सहयोग से निर्माण: संसदीय टीम ने दौरा के क्रम में रौतहट जिले के बागमती नदी के किनारे बसे गांव बड़हरवा का दौरा किया. टीम के सदस्य निर्माण को लेकर सर्लाही, बारा, परसा एवं रौतहट जिले का दौरा कर रही है. मालूम हो कि भारत सरकार के सहयोग से विकास की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हुलाकी राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है. उधर मधेसी नेताओं ने कहा है कि जब तक नेपाल सरकार मधेसियों की जायज मांगों को संविधान में शामिल नहीं करती है तब तक विरोध किया जाता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement