सुप्पी : दरभंगा रक्सौल रेलखंड स्थित ढेंग रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जा रहा है. यह बन जाने पर यहां प्लेटफॉर्म की संख्या दो हो जायेगी. निर्माण कार्य शुरू है. प्रथम चरण में स्थल पर मिट्टी गिराया जा रहा है. प्लेटफॉर्म का निर्माण होते देख यात्रियों में खुशी है. कारण कि एक प्लेटफॉर्म रहने से यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने में काफी परेशानी होती है. सबसे अधिक परेशानी उस समय होती है, जब इधर-उधर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर दो ट्रेनें लगी रहती है.
इन ट्रेनों से यात्रियों को उतरने व चढ़ने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए हीं रेलवे ने एक और प्लेटफॉर्म का निर्माण कराने की जरूरत महसूस किया था. प्लेटफॉर्म का निर्माण कब तक पूरा हो जायेगा, की बाबत वरिष्ठ अभियंता विनोद कुमार रंजन ने बताया कि लाइन नंबर तीन को ब्लॉक करने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. ब्लॉक करने के लिए वरीय अधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है. बताया कि 25 लाख की लागत से बनने वाले इस प्लेटफार्म की लंबाई 450 फीट व चौड़ाई 11 मीटर होगी.