शिवहर : खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंडवार प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित कर दी गयी है.परियोजना निदेशक आत्मा के हवाले से बताया गया है कि प्रशिक्षण 25 मई से 29 मई तक प्रखंडवार होगा. जिसके अनुसार शिवहर प्रखंड में 25 मई, डुमरी कटसरी में 26 मई, पुरनहिया प्रखंड में 27 मई, तरियानी प्रखंड में 28 मई व पिपराही प्रखंड में 29 मई को शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा.
वारंटी गिरफतार
पुरनहिया़ थाना पुलिस ने वारंटी चकफतैया निवासी रघुनंदन मंडल व बसंतपट्टी निवासी अल्हा महतों को गिरफतार कर लिया है. जिसमें रघुनंदन को बॉड पर रिहा कर दिया है.