36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव के विरोध में धान रोपा

आक्रोश . सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच 104 पर फिर गंदे पानी का हुआ जमाव शीघ्र निजात नहीं दिलाने पर आंदोलन की चेतावनी सुरसंड : सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच 104 पर पीएचसी के समीप एक बार फिर गंदे पानी का जमाव हो गया है. इसके विरोध में एनएसयूआई के नगर मंत्री नीरज मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ताओं ने […]

आक्रोश . सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच 104 पर फिर गंदे पानी का हुआ जमाव

शीघ्र निजात नहीं दिलाने पर आंदोलन की चेतावनी
सुरसंड : सुरसंड-सीतामढ़ी एनएच 104 पर पीएचसी के समीप एक बार फिर गंदे पानी का जमाव हो गया है. इसके विरोध में एनएसयूआई के नगर मंत्री नीरज मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ताओं ने उक्त पानी व कीचड़ में धान की रोपनी किया. इसी दौरान जलजमाव से गुजर रहा नेपाल के एक दंपती की बाइक कीचड़ में फंस गयी. श्री मिश्रा ने जलजमाव की समस्या से शीघ्र निजात नहीं दिलाने पर आंदोलन करने की बात कही है. कहा, नाला की मरम्मत नहीं करायी गयी और एनएच से जलजमाव दूर नहीं किया गया तो एक सप्ताह बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता हाथ पर हाथ रख बैठे नहीं रहेंगे.
बड़ी संख्या में जाती है गाड़ियां : श्री मिश्रा का कहना था कि इस कीचड़ व घुटने भर पानी हो कर प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना होता है. इस एनएच से मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि व वरीय अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन सब के सब जलजमाव की समस्या के प्रति अपनी आंखें मूंद लिये हुए हैं. सीतामढ़ी की ओर से हर माह काफी संख्या में पर्यटक बसों व अन्य वाहनों से जनकपुर, नेपाल आते-जाते हैं.
गंदे पानी के चलते स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी होती है. पीएचसी में आने-जाने वाले हर तरह के मरीजों व गर्भवती महिलाओं को इस गंदे पानी को पार करना पड़ता है.
बार-बार होता है आंदोलन: जलजमाव की यह समस्या वर्षों से बनी हुई है. नाला के जाम होते ही उसमे जमा गंदा पानी एनएच पर चला आता है. 14 मई 15 को जलजमाव व बेकार पड़े शौचालय को लेकर एनएच पर सर्वदलीय नेताओं ने प्रदर्शन किया था. वैसे जब भी आंदोलन होता है प्रशासन द्वारा नाला को अतिक्रमण से मुक्त करा कर अपने दायित्वों की खानापूर्ति कर ली जाती है. यानी फिर प्रशासन पीछे लौट कर नहीं देखता है कि नाला को पुन: अतिक्रमण तो नहीं कर लिया गया है.
मौके पर पार्टी कार्यकर्ता दुर्गेश कुमार, शत्रुघ्न साह, रोहित कुमार, मधुरेश कुमार, आदित्य गौरव, सुदर्शन कुमार व पंकज पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे.
कहते हैं सीओ: सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि वे बाजपट्टी में पंचायत चुनाव में व्यस्त है. बावजूद तीन दिन के अंदर जलजमाव की समस्या को दूर कर दिया जायेगा. इसके लिए नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें