शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित खरीफ कर्मशाला कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में किसान धान की सीधी खेती तकनीक से खेती कर अधिक लाभ उठा सकते हैं.
Advertisement
सीधी खेती तकनीक को अपनायें किसान: डीएम
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित खरीफ कर्मशाला कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में किसान धान की सीधी खेती तकनीक से खेती कर अधिक लाभ उठा सकते हैं. कहा कि इस दौरान मध्यम किस्म की धान के प्रभेद का उपयोग अधिक लाभकारी है. […]
कहा कि इस दौरान मध्यम किस्म की धान के प्रभेद का उपयोग अधिक लाभकारी है. जो 90 से 100 दिन में तैयार होता है. कहा कि जिले की मिट्टी में सोना उपजाने की क्षमता है.
किसान उन्नत किस्म के खाद बीज का प्रयोग करें.वही आधुनिक कृषि तकनीक को अपनायें. जिससे की अधिक उपज प्राप्त हो सके. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि यह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है
जिसका लाभ उठाकर किसान मौसम के बदलाव के बावजूद अधिक से अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने श्री विधि से धान की खेती की भी जानकारी दी. वही कहा कि गेहूं की तरह धान की भी सीधी खेती तकनीक को किसान अपनायें. इस कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया है. प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने दिया. इस दौरान कृषि सलाहकार व अन्य कई मौजूद थे. इधर स्थानीय विधायक मो.शरफुद्दीन ने डीसीएलआर कार्यालय का उद्घाटन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement