पंचायत चुनाव. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत चुनाव के आने लगे नतीजे, कहीं खुशी, कहीं गम
Advertisement
मुन्नी देवी रोहुआ पंचायत से मुखिया निर्वाचित
पंचायत चुनाव. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत चुनाव के आने लगे नतीजे, कहीं खुशी, कहीं गम शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय में तीसरे दिन गुरुवार को भी मतगणना का कार्य जारी रहा. इस दौरान जिले के रोहुआ समेत विभिन्न पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के रोहुआ […]
शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय में तीसरे दिन गुरुवार को भी मतगणना का कार्य जारी रहा. इस दौरान जिले के रोहुआ समेत विभिन्न पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के रोहुआ पंचायत से मुखिया पद पर मुन्नी देवी निर्वाचित घोषित की गयी. वे पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय की पत्नी है.
रोहुआ पंचायत का सिट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण इस बार उन्होंने पत्नी को चुनावी समर में उतारा था. मुन्नी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फुलकुमारी देवी को 649 मतों के अंतर से पराजित किया है. इस पंचायत में मीना देवी को 106, रिंकु देवी को 78 व शोभा देवी को 29 मत मिले हैं. इस पंचायत से पंचायत समिति पद पर 1092 वोट प्राप्त कर अमित कुमार विजयी रहे. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रवण कुमार सिंह को 503 मतों के अंतर से पराजित किया है.
इस पंचायत से राम प्रवेश राय को 568, इदरजीत सहनी को 430, इंदल राय को 91, मीना देवी को 76 व बेवी देवी को 49 वोट मिले हैं. जबकि सरपंच पद पर 1756 मत प्राप्त कर राम सुरत सिंह विजयी रहे हैं. उन्होने निकटतम प्रतिद्वंदी कपिलदेव कुवंर को 540 मतों के अंतर से पराजित किया है. जबकि वार्ड 9 से रिंकु देवी 234 वोट प्राप्त कर विजयी रही है.
कटसरी पंचायत से रंजीत तो बेलहिंया से सब्जपरी देवी मुखिया निर्वाचित
जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के महम्मदपुर कटसरी पंचायत से मुखिया पद पर रंजीत कुमार 1969 वोट प्राप्त कर मुखिया निर्वाचित किये गये है. जबकि 1861 मत प्राप्त कर अनिता देवी दूसरे स्थान पर रही हैं. सरपंच पद पर 1814 वोट प्राप्त कर सीमा सिंह विजयी रही हैं. वहीं 1278 वोट प्राप्त कर आशा देवी दूसरे स्थान पर रही हैं.
पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 8 से 881 वोट प्राप्त कर फुलकुमारी देवी व क्षेत्र संख्या 9 से 523 वोट प्राप्त कर रूब्बी देवी विजयी घोषित की गयी हैं. तरियानी प्रखंड के बलहिंया पंचायत से 1962 वोट प्राप्त कर सब्जपरी देवी विजयी रही. वे पूर्व मुखिया निरज कुमार सिंह उर्फ पप्पु की मां हैं.
जबकि पंचायत समिति सदस्य पद पर 1034 वोट प्राप्त कर बीणा देवी विजयी रही हैं. मिर्जापुर धोबाही पंचायत से शत्रुघन दास 1397 वोट प्राप्त कर विजयी रहे हैं. जबकि 991 वोट प्राप्त कर पुन्नी लाल चौधरी दूसरे स्थान पर रहे हैं. सरपंच पद पर शर्मिला खातुन 1031 वोट प्राप्त कर विजयी रही हैं.
चुनाव जीतने के बाद प्रसन्न मुद्रा में दिखे जन प्रतिनिधि अधिकारियों ने सौंपा प्रमाण पत्र
पोझियां पंचायत से पंचायत समिति पद पर मनीषा देवी विजयी घोषित: तरियानी प्रखंड के पोझियां पंचायत का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. इस पंचायत से पंचायत समिति पद पर 1315 मत प्राप्त कर मनीषा देवी विजयी घोषित की गयी है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कौरेश खातुन को 108 मतों के अंतर से पराजित किया है. इस पंचायत से मुखिया पद पर इफ्तखार अहमद 1897 मत प्राप्त कर विजयी रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामाशंकर सिंह को 644 मतों के अंतर से पराजित किया है. सरपंच पद पर इस पंचायत से सुगंध कुमार विजयी रहे.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नसीमा खातुन को 154 मतों के अंतर से पराजित किया है. पुरनहिया प्रखंड के कोल्हुआ ठिकहां पंचायत से मुखिया पद पर 1360 वोट प्राप्त कर योगेंद्र साह विजयी रहे है. जबकि 958 वोट प्राप्त कर आस नारायण साह दूसरे स्थान पर रहे. पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 9 से 1064 वोट प्राप्त कर ललन कुमार मिश्र विजयी रहे. वहीं 1016 मत प्राप्त कर पंकज कुमार दूसरे स्थान पद रहे. वही क्षेत्र संख्या 10 से 1061 वोट प्राप्त कर शीतल कुमार गुप्ता विजयी घोषित किये गये. वहीं 927 वोट प्राप्त कर सतन राय दूसरे स्थान पर रहे हैं.
सरपंच पद पर 2758 वोट प्राप्त कर महेंद्र राम विजयी रहे. जबकि 1905 वोट प्राप्त कर उदय पासवान दुसरे स्थान पर रहे हैं. पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत से 1201 वोट प्राप्त कर रीना कुमारी विजयी रही है. जबकि 1057 वोट प्राप्त कर संजू देवी दूसरे स्थान पर रही हैं
पंचायत समिति पद पर स्वर्गीय उमा शंकर प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार 784 वोट प्राप्त कर विजयी रहे हैं. वही 567 वोट प्राप्त कर बबन महतो दूसरे स्थान पर रहे हैं सरपंच पद पर 1115 वोट प्राप्त कर निरंजन देवी विजयी रही है. जबकि 898 वोट प्राप्त कर नीता देवी दूसरे स्थान पर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement