17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिति के गठन का मामला गरमाया

पुपरीः स्थानीय पंचमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड युवा जदयू की बैठक शनिवार को अध्यक्ष सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के गठन पर आपत्ति व आक्रोश व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने प्रखंड युवा अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व महिलाओं को समिति में जगह नहीं दिये जाने पर […]

पुपरीः स्थानीय पंचमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड युवा जदयू की बैठक शनिवार को अध्यक्ष सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के गठन पर आपत्ति व आक्रोश व्यक्त किया गया.

वक्ताओं ने प्रखंड युवा अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व महिलाओं को समिति में जगह नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि समिति का गठन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भावनाओं के खिलाफ है. मुख्यमंत्री नारी सशक्तीकरण व पिछड़ों के उत्थान के लिए संकल्पित हैं. वहीं कमेटी में अल्पसंख्यक, महिला व पार्टी को समर्पित कार्यकर्ताओं को जगह नहीं दी गयी है.

कहा गया कि समिति में कुछ ऐसे लोग मनोनीत किये गये हैं जो न तो जदयू के और न ही किसी अन्य दल के हीं सदस्य हैं. मनोनयन में बरते गये भेदभाव से पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर जदयू के जिला महासचिव शिव चंद्र मिश्र, पूर्व मुखिया रामबाबू यादव, पंसस राघवेंद्र ठाकुर, राम एकबाल चौधरी, गंगा महतो, कृष्णा दास, दिलीप राय, सुमित कुमार, हरेंद्र कुमार व संदीप कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें