20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमनथप्पा को मिले देशरत्न

शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में सियाचीन ग्लेशियर पर आयी प्राकृतिक आपदा से लड़कर जिंदा रहने वाले बहादुर जवान हनुमनथप्पा के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी के अध्यक्षता में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसी दौरान उनके शहीद होने की खबर आ गयी जिससे पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल हो गया. […]

शिवहर : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में सियाचीन ग्लेशियर पर आयी प्राकृतिक आपदा से लड़कर जिंदा रहने वाले बहादुर जवान हनुमनथप्पा के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी के अध्यक्षता में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसी दौरान उनके शहीद होने की खबर आ गयी जिससे पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल हो गया.

प्राचार्य ने बताया कि हनुमनथप्पा ने जवाहर नवोदय विद्यालय धाड़वार कर्नाटक से शिक्षा ग्रहण किये थे.वही प्रर्वजन पर फारूखावाद नवोदय विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी. विषम परिस्थिति में भी प्रकृति को मात देने वाले जवान पर हमे गर्व है. हालांकि चिकित्सा के दौरान उनकी शहादत की खबर ने हिंदुस्तान के लाखों देशप्रेमियों को हिला कर रख दिया है. भारत के इस वीर सपूत को हमारा पूरा विद्यालय परिवार शत शत नमन करता है.
मौके पर शिक्षक कुमार मनीष, सुमित कुमार,सत्येंद्र कुमार,अरविंद कुमार, विजयनंद कुमार, अखिलेश कुमार, शिवनंदन सिंह, सुबोध कुमार यादव, अजय कुमार, नरेश पासवान, अमित कुमार, कमलेश कुमार समेत कई मौजूद थे.
वकीलों ने दी श्रद्धांजलि: डुमरा कोर्ट . जिला बार एसोसिएशन के बी ब्लॉक में गुरुवार को अधिवक्ता रामनरेश पंडित की अध्यक्षता में लांस नायक हनुमनथप्पा के शहीद होने पर श्रद्धांजलि दी गयी. अधिवक्ताओं ने मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
हनुमनथप्पा को देशरत्न से नवाजे जाने की भी मांग की गयी. मौके पर अधिवक्ता राकेश तिवारी, उदय कुमार झा, अमर कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, दया शंकर, लक्ष्मण मंडल, शिवजी साह, रामबाबू राय, शिवशंकर प्रसाद, डॉ रवींद्र कुमार, शिवशंकर सिंह, राम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel