शिवहरः समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी. मौके पर डीएम श्री सिंह ने कहा ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा. ताजिया निकालने के पूर्व निर्धारित मार्ग में किसी भी हालत में परिवर्तन नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि लाइसेंस के लिए पांच जिम्मेवार व्यक्ति का हस्ताक्षर आवश्यक होगा. ताजिया जुलूस निकालने वाले को शांति व्यवस्था के लिए 20 सदस्यीय ग्रामीणों की कमेटी होगी जो शांति व्यवस्था कायम रखेगी. कहा, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन चौकस रहेगी. मौके पर असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर चौकस नजर रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. डीएम ने लाइसेंस के दौरान पुराने मार्ग से जुलूस निकालने की मांग को स्वीकृति देने को निर्देश दिया. डीएम ने समाज के सभी वर्गो से अपील किया कि वे शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की.
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले से सतर्क रहें. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति करें व शांति व्यवस्था के लिए चौकस रहें. मौके पर एडीएम रमेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुमित कुमार, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी स्वामी नाथ मांझी, बीडीओ विनय कुमार सरस, अब्दुल क्यूम अंसारी, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व सीएस आरपी स्वेतांगी समेत अन्य मौजूद थे.