19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का किया निरीक्षण

शिवहर : डीएम अवनीश कुमार सिंह ने चंद्र्रकला देवी एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय प्रियांशु एवं गायेत्री देव प्रशिक्षक,वार्डेन, डाटा इंट्री ऑपरेटर व एक गृह रक्षक मौजूद पाए गए. जबकि प्रभारी प्राचार्य अनुपस्थित पायी गयी. उनकी उपस्थिति पंजी में सीएल अंकित पाया गया. छात्रों के उपस्थिति पंजी, स्टाफ के उपस्थिति […]

शिवहर : डीएम अवनीश कुमार सिंह ने चंद्र्रकला देवी एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय प्रियांशु एवं गायेत्री देव प्रशिक्षक,वार्डेन, डाटा इंट्री ऑपरेटर व एक गृह रक्षक मौजूद पाए गए. जबकि प्रभारी प्राचार्य अनुपस्थित पायी गयी. उनकी उपस्थिति पंजी में सीएल अंकित पाया गया.

छात्रों के उपस्थिति पंजी, स्टाफ के उपस्थिति पंजी एवं अवकाश पंजी की जांच की गयी. जांच के क्रम में 40 छात्राएं क्लास रूम में मौजूद थी. छात्राओं को मिलने वाले स्टायपन के लिए बनाये गये सूची की जांच की गयी. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि ससमय स्टायपन उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें. क्लास रूम, लाइब्रेरी,मेस रूम, न्यूट्रीशन लैब, कंप्यूटर लैब, स्कील लैब आदि कमरों की जांच की गयी. निरीक्षण में पाया गया कि हॉस्टल के लिए 32 कमरे हैं किंतु किसी भी रूम में पंख नहीं लगाया गया है.
लाइब्रेरी में फर्नीचर उपलब्ध है. किंतु एक भी पुस्तक नहीं है. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि संसाधनों की कमी को दूर करने व आधारभूत संरचना के लिए अग्रतर कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel