पुपरी : कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी की ओर से शुक्रवार को उन्नत मछली के प्रजातियो की बीज का वितरण किया गया. बताया गया कि जयंती रोहू, उन्नत कतला व अमूर कार्प समेत अन्य मछली बीज का वितरण किया गया. विशेषज्ञ प्रकाश चंद्र ने बताया कि ये तीनों उन्नत प्रभेद की मछलियों का विकास बहुत तेजी से होता है. इनमें जयंती रोहू 5-6 माह मे एक किलो भार ग्रहण कर लेती है. उन्नत कतला 4-5 माह मे महज एक किलो वजन ग्रहण कर लेती है.
वहीं अमूर कार्प 3-4 माह मे एक किलो भार ग्रहण कर लेती है. यह तीनों प्रजाति केंद्रीय मीठा जल जीव पालन उड़ीसा के द्वारा विकसित की गई है., जिससे इन मछलियों की विकास बहुत अच्छी है. ये तीनो प्रजातियां पानी की अलग-अलग सतहों पर रहती है, जिससे तालाब का पूरा भाग उपयोग में आ जाता है. इन उन्नत मत्स्य प्रजातियों की पालन को विस्तार के लिये राष्ट्रीय मत्स्य की विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा सीतामढ़ी के चार किसानों का चयन किया गया था, जिनमे शंभू बैठा, राजीव राय, जय कली देवी एवं सुबधी देवी के बीच बीज का वितरण किया गया. मत्स्य पालक किसानों के द्वारा इन प्रजातियां के अपनाये जाने से जिले में मछली उत्पादन का विकास तेजी से होगा.

