18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रों की जांच को टीम गठित करना करें सुनिश्चित: सांसद

शिवहर-मीनापुर पथ की धीमी प्रगति व नगर पंचायत में जलापूर्ति कार्य अधूरा रहने पर सांसद नेव्यक्त की नाराजगी पीएचइडी को बंद जलापूर्ति योजना को एक माह के अंदर चालू कराने का दिया गया निर्देश शिवहर : स्थानीय सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक आयोजित की […]

शिवहर-मीनापुर पथ की धीमी

प्रगति व नगर पंचायत में जलापूर्ति कार्य अधूरा रहने पर सांसद नेव्यक्त की नाराजगी
पीएचइडी को बंद जलापूर्ति योजना को एक माह के अंदर चालू कराने का दिया गया निर्देश
शिवहर : स्थानीय सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराया तथा कहा कि योजना की जांच की जाए.
मौके पर सांसद ने एक कमेटी गठित कर मध्याह्न भोजन योजना की जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान शिक्षकों का पदस्थापन शिक्षक छात्र की संख्या के समानुपातिक आधार पर करने का निर्देश दिया गया.बैठक में कहा गया कि जिन विद्यालयों में राशि दी गयी है परंतु अभी तक विद्यालय भवन का निर्माण नहीं किया गया है उसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति के समीक्षा के क्रम में मीनू के अनुसार पोषाहार वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही टीम गठित कर आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया.बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुल 117 स्वीकृत पथों में से कुल 90 पथ पूर्ण हो गयी है, जबकि 20 योजनाओं में कार्य चल रहा है एवं अन्य योजनाएं प्रक्रियाधीन है.
सांसद ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें. इस दौरान कहतरवा पथ का स्थल निरीक्षण कर तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि जो अन्य पथ जर्जर है. उसे अविलंब ठीक कराना सुनिश्चित करें .बैठक में ग्रामीण पेयजल योजनाओं की समीक्षा की गयी. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया गया कि बंद जलापूर्ति योजनाओं को एक माह के अंदर चालू कराना सुनिश्चित करें. हर घर नल का जल योजना के गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने एवं संचालन में सुधार लाने का निर्देश दिया गया.
नगर पंचायत अंतर्गत जल पर्षद द्वारा जल मीनार से किए गए जलापूर्ति कार्य अधूरा रहने एवं बैठक में संबंधित पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. शौचालय निर्माण के संबंध में निर्देश दिया गया कि जिन लाभुकों द्वारा शौचालय का निर्माण करा लिया गया है. उनका भुगतान अविलंब कराना सुनिश्चित करें .प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि लाभुकों को जागरूक करें. प्रतीक्षा सूची के अनुसार उनको आवास मिलेगा.
इसके लिए किसी के द्वारा अवैध राशि मांगे जाने पर नहीं दे और इसकी शिकायत दर्ज करावें. कहा गया कि वृद्धा पेंशन योजना में छूटे हुए या कंप्यूटराइजेशन में गड़बड़ी के कारण लाभुकों को पेंशन नहीं प्राप्त हो रहा है.उसे ठीक कराकर पेंशन भुगतान कराने का निर्देश दिया गया. कहा गया विकास मित्र,पंचायत रोजगार सेवक से पंचायत के ऐसे लाभुक जिसे पूर्व में पेंशन मिल रहा है. किंतु अभी नहीं मिल रहा है उसका सर्वे कराएं .
कार्यपालक अभियंता विद्युत को जर्जर तार बदलने एवं किसानों को कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन 15 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया गया.कहा गया जहां किसानों को कृषि कार्य के लिए कनेक्शन दिया गया है, परंतु लॉ वोल्टेज की समस्या है. उसे ठीक कराना सुनिश्चित करे. बैठक में कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ से हुई फसल क्षति अनुदान उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई करें. साथ ही बीज वितरण के लिए कार्यक्रम तैयार कर जनप्रतिनिधियों को सूचित करें. उनकी उपस्थिति में बीज वितरण कराना सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में शिवहर -मीनापुर पथ निर्माण की समीक्षा की गयी. निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की गयी.
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल शिवहर को निर्देश दिया गया कि पथ निर्माण में तेजी लाना सुनिश्चित करें. मनरेगा योजना के तहत जल जीवन हरियाली योजना, वृक्षारोपण,मानव सृजन की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी. बैठक में विधायक मो. सरफुद्दीन,डीएम अरशद अजीज, एडीएम शंभू शरण, डीडीसी मो.वारिस खान,सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष अंशुुमान नंदन सिंह, प्रमुख सरिता देवी, मुखिया रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें