शिवहर : अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिए पिपराही प्रखंड क्षेत्र के बेलवा घाट स्थित बागमती नदी से हजारों कांवरिया ने जलबोझी किया.
इस दौरान बाबा के भक्तों के लिए जिला प्रशासन की व्यापक व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.जहां चिकित्साकों द्वारा श्रद्धालुओं की उपचार किया गया.
साथ ही कांट्रोल रुम के माध्यम से सभी कांवरिया को सहायता की गयी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व भीड़ को नियंत्रण करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों शिव भक्तों का जन सैलाब शनिवार को अहले सुबह ही बेलवा घाट पर जलबोझी के लिए उमड़ पड़ा.(बोल बम व हर हर महादेव) के नारों से पूरा बेलवा घाट गुंजायमान हो गया. श्रद्धालुओं ने बागमती नदी में डुबकी लगाते हुए संकल्प लेकर जलबोझी किया. साथ पूजा-अर्चना के दौरान भक्ति रस में भक्तगण डूबकी लगाते देखे गए.
