13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मुहर्रम को लेकर हो रहा है ताजिया का निर्माण

10 सितंबर को है मुहर्रम शिवहर : जिला में हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम पर्व को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मुहर्रम के 10वीं तारीख को ही हजरत याकूब अलैही स्सलाम की आंख के रोशनी […]

10 सितंबर को है मुहर्रम

शिवहर : जिला में हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम पर्व को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मुहर्रम के 10वीं तारीख को ही हजरत याकूब अलैही स्सलाम की आंख के रोशनी लौटी थी.हजरत युसूफ अलैही उसी दिन कुएं से निकाले गए.
फिर औन की जुल्म से हजरत मुशा अलैही स्सलाम की कौम को निजात मिला था. उसी दिन हजरत ईसा अलैही स्सलाम पैदा हुए हैं.यह बात जामे मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद इस्माइल कादरी ने कहा कि अल्लाह को यह तारीख इतना पसंद था कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत का दिन मुहर्रम के 10वीं तरीख चुना गया. मुहर्रम की सातवीं तारीख से यजीद और उसकी फौज ने हजरत इमाम व उनके समर्थकों के लिए पानी बंद कर दिया.
मौलाना कादरी ने कहा कि मुहर्रम की 10वीं तरीख को हजरत इमाम हुसैन अलैही स्सलाम रिश्तेदारों व साथियों की शहादत को याद कर आंखों में आंसू निकल आते हैं. इस्लाम,सच्चाई व हक की खातिर हजरत इमाम हुसैन ने 72 लोगों के साथ अल्लाह के राह में कुर्बानी दी.10 सितंबर को मुहर्रम के विभिन्न अखाड़ा का पहलाम किया जाएगा. मौलाना ने यह भी कहा कि मुहर्रम यानी सच्चाई, हक व इस्लाम से जुड़ी लड़ाई थी.इस्लाम को बचाने व हक की लड़ाई में हजरत इमाम हुसैन ने अपनी और 72 साथियों की कुर्बानी देकर दुनिया के लिए मिसाल कायम किया है.
कांवर यात्रा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक : शिवहर. मुहर्रम व अनंत चतुर्दशी को लेकर शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के परसौनी मठ स्थित बीडीओ तौकिर हासमी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि हर पूजा या धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति स्थापित करना और उसका विकास करना होता है. उन्होंने दोनों उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हर्षोंल्लास के साथ पर्व को मनाने की अपील की है.
वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांति और सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस में पूरी तरह से डीजे पर रोक रहेगी. कमेटियों के द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक/चौराहे पर बडी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचना देने की अपील उन्होंने स्थानीय लोगों से की है. बताया गया कि गढ़वा,गड़हिया, चमनपुर,शिवहर,हत्ता चमनपुर, धोबाही, मथुरापुर, हनुमान नगर समेत करीब 12 जगहों पर मुहर्रम पर ताजिया जुलुस निकाला जाता है. इस दौरान विभिन्न स्थानों से कांवरिया जत्था भी निकलता है. जिसको लेकर शांति व्यवस्था को प्रशासन अलर्ट है. वही थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है. मौके पर सीओ रवि रंजन जमैयार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel