27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व संरक्षा पुलिस का दायित्व

सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय स्थापित कर तैयार किया जायेगा विधवाओं का डाटा बेस शिवहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अध्यक्ष जिलास्तरीय विधवा प्रकोष्ठ राम सुजान पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सदस्य सचिव ने बताया कि विधवा सेल महिलाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तर्ज पर […]

सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय स्थापित कर तैयार किया जायेगा विधवाओं का डाटा बेस

शिवहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अध्यक्ष जिलास्तरीय विधवा प्रकोष्ठ राम सुजान पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सदस्य सचिव ने बताया कि विधवा सेल महिलाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तर्ज पर कार्य करेगा और विधवा महिलाओं को सरकारी योजना से जुड़ाव, चिकित्सा, सुरक्षा, विधिक सहायता एवं उनके कौशल उन्नयन का प्रयास करेगा.
बैठक में कहा गया कि जिला में कितनी विधवाएं हैं तथा उनको क्या क्या सरकारी सहायता का लाभ प्राप्त हो रहा है. इसका डाटा बेस तैयार करना सुनिश्चित किया जाए. चर्चा के दौरान विधवाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी. बताया गया कि योजनाओं के संचालन सामाजिक सुरक्षा कोषांग से किया जाता है. बैठक में संबंधित डाटा वेस तैयार कराने के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय स्थापित कर प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड वार सूची प्राप्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
बैठक में वार्ड सदस्य मुखिया से वार्डवार एवं पंचायतवार विधवाओं की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि मालूम करना है कि किस विधवा को विधवा पेंशन मिल रहा है तथा कौन इसके लाभ से वंचित है. बैठक में कहा गया कि अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से इस संबंध में प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश जारी करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि राशन कार्ड आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, जन धन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा आदि योजनाओं का लाभ विधवाओं को कितना मिल रहा है. इसी सूची वार्ड सदस्य/मुखिया के माध्यम से प्राप्त करना है. कहा गया कि प्रारंभिक डाटा प्राप्त होने के उपरांत संबंधित थाना, प्राइमरी हेल्थ सेंटर सब सेंटर पर विधवाओं की सूची उपलब्ध करायी जाएगी.
थाना अध्यक्ष मासिक एवं पाक्षिक चौकीदारों की मदद से विधवाओं की खबर लेते रहेंगे. उनके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा कार्य नहीं हो. इसकी जानकारी रखेंगे. यदि किसी प्रकार की हिंसा की सूचना होती है, तो अविलंब उसकी सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का दायित्व होगा. पुलिस उपाधीक्षक इस संबंध में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित करेंगे. बैठक में कहा गया सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पंचायत स्तर पर सभी सब सेंटर पर उनके क्षेत्र से संबंधित विधवाओं की सूची उपलब्ध कराई जाए. स्वास्थ्य केंद्र सभी विधवाओं का मासिक स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.
यदि कोई विधवा शारीरिक, मानिसक या अन्य कारणों से स्वास्थ्य केंद्र पर जाने में असमर्थ है. ऐसी स्थिति में घर जाकर चिकित्सकीय जांच करनी है. उसे पंजी में संधारित करना एवं आवश्यक दवा उपलब्ध करानी है. कहा गया कि विधवाओं को विधिक परामर्श जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वन स्टाप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन द्वारा प्रदान किया जाएगा. इसके लिए व्यापक प्रचार एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना स्तर पर थाना प्रभारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे व चौपाल पर चर्चा होगी.
आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं के माध्यम से संबंधित विषय पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया. ताकि विधवाओं को प्रति नजरिया में बदलाव हो. समाज में लोग उन्हे सकारात्मक नजरिए से देख सकें. विधवाओं के आर्थिक सशिक्तकरण पर चर्चा के क्रम में विधवाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ते हुए उनके लिए जीविका, प्रधानमंत्री कौशल मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना में उनके जुड़ाव को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीओ आफाक अहमद, डीपीओ आइसीडीएस सुचेता कुमारी,जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम मो. गौस अली हैदर, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन रानी कुमारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें