शिवहर : पिपराही थाना क्षेत्र के डूबा घाट एवं धनकौल के बीच एनएच 104 पथ पर कोला पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक बिजली मिस्त्री को गोली मारकर घायल कर दिया.
घायल व्यक्ति को इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर में कराया जा रहा है व मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल में रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही है. घायल बिजली मिस्त्री मोतिहारी जिला के मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा निवासी 25 वर्षीय राहुल रजक है. बताया कि वह सीतामढ़ी से बिजली स्टोर से काम करके बाइक से शिवहर लौट रहा था. इसी बीच धनकौल बांध एवं डूबा घाट के बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उस पर हमला बोला एवं गोली मारकर घायल कर दिया. गोली बिजली मिस्त्री के पैर में लगी है.
बताया जाता है कि वह बिजली विभाग के एलएनटी कंपनी में रसीदपुर निवासी पंकज पटेल के संपर्क में बिजली के तार पोल मरम्मत का काम करता था.घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी एसपी सह एसडीपीओ राकेश कुमार ने पिपराही थाना पुलिस के साथ सदर अस्पताल में जाकर पीड़ित से मामले की जानकारी ली.
इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है रंगदारी को लेकर के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इस बाबत एसडीपीओ सह प्रभारी एसपी ने कहा कि पीड़ित का बयान दर्ज नहीं हो सका है. घटना को अंजाम रंगदारी मामले को लेकर दिया गया है या अन्य कोई कारण है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
