शिवहर : सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कृमि मुक्ति अभियान को लेकर प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कृमि मुक्त अभियान की सफलता को लेकर जानकारी दी गयी.
सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के संबंध में कार्यशाला का आयोजन कर बताया गया था. जिसमें बताया गया था कि चार सितंबर 2019 को एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजॉल की गोली खिलायी जाएगी. जबकि मॉपऑप राउंड 12 सितंबर को होगा. जिले में एक लाख 23 हजार 310 बच्चों को एलबेंडाजॉल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.कहा एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजॉल की गोली चूर कर खिलाया जाना है, जबकि दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को भी गोली चूर कर खिलायी जानी है.
शेष बच्चों को चबाकर गोली खानी है. बताया कि जिले के 653 आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा सभी सरकारी, सरकार द्वारा पोषित विद्यालय, प्राइवेट विद्यालय,कोचिंग संस्थान आइटीआई में भी प्रतिरक्षण स्थल बनाकर अल्बेंडाजॉल की गोली खिलायी जायेगी. बताया कि कृमि संक्रमण से शारीरिक एवं मानसिक बुद्धि में रुकावट होती है. इसके साथ ही पेट दर्द के कारण बच्चों का स्कूल जाना बाधित हो जाता है.
सिविल सर्जन ने कहा कि कृमि दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य एक से 19 साल के सभी बच्चों को एक साथ संक्रमण मुक्त किया जा सके. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एके झा,एसएमसी यूनिसेफ संजीत रंजन,कामेश्वर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
