शिवहर : भाद्रपद मास की चतुर्थी पर सोमवार को गणेश चतुर्थी व्रत मनाया गया. 11 दिनों तक शहर से लेकर गांव तक गणपति बप्पा गूंजता रहेगा. विभिन्न चौक-चौराहे पर पूजा- समितियों की ओर से गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. शहर के वार्ड नंबर 15 में श्री गणेश उत्सव पूजा समिति ने गणेशजी की प्रतिमा लाकर पूजा-अर्चना हुई.
सभी ने भगवान गणेश से समस्त दु:खों को दूर करने व सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना की. कन्हौली, खादी भंडार में गणेशोत्सव पूजा समिति ने दूसरे साल धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया. समिति के अध्यक्ष उद्रेश कुमार ने बताया कि पांच फीट की प्रतिमा की पूजा होगी. सात सितंबर को जागरण भी होगा. मौके पर चंदन जैसवाल, आयुष राज, सुमित सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार, सिद्धान्त राय समेत अन्य मौजूद थे.