शिवहर : गणेशोत्सव पूजन को लेकर विभिन्न इलाकों में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान सीतामढ़ी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र के रमुनी गांव के नवयुवक पूजा समिति द्वारा शिवहर के डुब्बाघाट पुल स्थित बागमती नदी से हजारों कुंवारी कन्याओं ने जल बोझी किया.
इस अवसर पर विद्वान पंडितों के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया. कलश में जल भरकर कुंवारी कन्याओं ने पूजा स्थल पर जाने से पूर्व देकुली धाम मंदिर का परिक्रमा किया .कलश यात्रा पूरे गाजे-बाजे के साथ निकाली गया.