शिवहर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला इकाई शिवहर के सदस्यों की बैठक समिति के जिला संयोजक शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 5 सितंबर 2019 शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जिलों के शिक्षक संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना में पहुंचकर शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन,सह वेदना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य करेंगे.
बताया कि पूर्व में यह कार्यक्रम गांधी मैदान पटना में होना था .जिसको मंजूरी भी लगभग मिल गई थी. लेकिन कतिपय कारण से सरकार ने गांधी मैदान के आवंटन को रद्द कर दिया. आनन-फानन में प्रदेश संघर्ष राज्य कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब तक कार्यक्र म संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में किया जायेगा.
इस बाबत संघर्ष समन्वय समिति के की बैठक श्री नारायण सदन में किया गया और सरकार के निंदा की गई.संघर्ष समिति के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर भी शिक्षकों को बैठने की दी गई जमीन भी छीन ली जा रही है. जो चिंताजनक है.बैठक में संघर्ष समिति के सदस्य राधेश्याम सिंह ने कहा कि लाठी गोली व जगह बदलने से हमारे शिक्षक से हटने वाले नहीं हैं.
बैठक में सभी नेताओं ने एक स्वर से जिले के सभी शिक्षकों से अपील किया है कि शत-प्रतिशत अपनी भागीदारी देकर पटना के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना चले और अपने साथियों को भी प्रेरित करें.यह आखिरी लड़ाई की अंतिम आगाज है .बैठक में संघर्ष समिति के सदस्य अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह,मोहम्मद जमालुद्दीन,नवल सिंह,सुधीर कुमार,चमन कुमार,मुनचुन कुमार,संतोष कुमार,सीमा कुमारी,लाल बिहारी साह,अरु ण कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

