एक लाख 23 हजार 310 बच्चों को एलबेंडाजॉल को गोली खिलाने का दिया गया है लक्ष्य
Advertisement
कृमि मुक्ति को जिले में चार को चलाया जायेगा अभियान
एक लाख 23 हजार 310 बच्चों को एलबेंडाजॉल को गोली खिलाने का दिया गया है लक्ष्य शिवहर : बच्चों एवं किशोरों को कृमि से मुक्त करने के लिए चार अगस्त को जिले के एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा माइक्रोप्लान […]
शिवहर : बच्चों एवं किशोरों को कृमि से मुक्त करने के लिए चार अगस्त को जिले के एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है.
यह अभियान सरकारी एवं निजी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा के अलावा तकनीकी संस्थानों (पोलीटेक्निक एवं आइटीआई) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे एवं किशोरों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलायी जाएगी. साथ ही 12 अगस्त को मॉप दिवस पर अभियान में छूटे हुए बच्चों को दवा खिलायी जाएगी. जिले में इस अभियान की सफलता के लिए एक लाख 23 हजार 310 बच्चों को एलवेंडाजॉल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, समाज कल्याण, जीविका, पंचायती राज एवं स्वास्थ्य विभाग भी सहयोग करेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने बताया कि एक से दो साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की आधी टेबलेट चूर कर खिलाया जायेगा.वहीं दो से तीन साल तक के बच्चों को एक पूरी गोली चूर कर खिलानी है एवं तीन से 19 साल तक के बच्चों एवं किशोरों को यह गोली चबाकर खानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement