डीडीसी ने पिपराही बीडीओ को अंबा उत्तरी पंचायत के मामले में जांच कर कारवाई का दिया निर्देश, हड़कंप
Advertisement
राशि उगाही की शिकायत पर दर्ज करें प्राथमिकी : डीडीसी
डीडीसी ने पिपराही बीडीओ को अंबा उत्तरी पंचायत के मामले में जांच कर कारवाई का दिया निर्देश, हड़कंप मनरेगा से दी जाने वाली मजदूरी का भुगतान लंबित रहने पर पीओसे जवाब-तलब शिवहर : उपविकास आयुक्त मो. वारिस खान ने बीडीओ को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलियों द्वारा उगाही की जानकारी मिलती […]
मनरेगा से दी जाने वाली मजदूरी
का भुगतान लंबित रहने पर पीओसे जवाब-तलब
शिवहर : उपविकास आयुक्त मो. वारिस खान ने बीडीओ को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलियों द्वारा उगाही की जानकारी मिलती है या लिखित शिकायत मिलती है. ऐसे में संबंधित कर्मी व बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें.
डीडीसी ने पिपराही प्रखंड के अंबा उतरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की. जिसमें बिचौलियों द्वारा उगाही की बात कही जा रही थी. डीडीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ को इसकी जांच करने के साथ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. आवास निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने पाया कि कई लाभुक आवास की राशि निकासी के बाद भी आवास निर्माण पूर्ण नहीं किए है. कई लाभुक दो साल पूर्व राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं कराया है.
डीडीसी ने ऐसे लाभुकों को चेतावनी देते हुए कहा कि आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करें. अन्याथा निलामपत्र वाद समेत अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी उस समय हतप्रभ रह गये जब आवास निर्माण कर चुके लाभुकों ने बताया कि मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी मद् की राशि का भुगतान उन्हें नहीं किया गया. डीडीसी ने इस बाबत पीओ व रोजगार सेवक से जवाब तलब करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement