21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ व स्वस्थ भारत से ही सार्थक होगी फिट इंडिया की परिकल्पना

शिवहर : नेहरू युवा केंद्र शिवहर के तत्वावधान में एवं प्रजापति युवा समिति नयागांव के सहयोग से डुमरी कटसरी प्रखंड के राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय नयागांव पूर्वी के परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरी कटसरी प्रखंड के बीडीओ अमित कुमार अमन, प्रमुख […]

शिवहर : नेहरू युवा केंद्र शिवहर के तत्वावधान में एवं प्रजापति युवा समिति नयागांव के सहयोग से डुमरी कटसरी प्रखंड के राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय नयागांव पूर्वी के परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरी कटसरी प्रखंड के बीडीओ अमित कुमार अमन, प्रमुख सरिता देवी, प्रधानाध्यापिका आशा देवी ने किया. वहीं मंच का संचालन सहायक शिक्षक कमोद कुमार यादव ने किया.
संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तत्पश्चात् संगोष्ठी एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी कटसरी ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया लाइव टेलीकास्ट पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस की महत्ता को उद्धृत किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से हीं व्यक्ति स्वस्थ व फिट हो सकता है. जब हम स्वस्थ व फिट होंगे तभी फिट इंडिया की परिकल्पना सार्थक सिद्ध होगी.
गौरतलब हो कि नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय शिवहर में आज प्रधानमंत्री द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट भी चलाया गया जिसकी परिचर्चा की गई.
प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए आज के दौर में खेलकूद व योग प्राणायाम को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि खेल व योग प्राणायाम से व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक व वौद्धिक विकास संभव है. प्रधानाचार्या आशा देवी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामलाल कुमार, रामबाबू कुमार, राजू कुमार, पंचायत समिति सदस्य शिवनाथ साह, नीलम देवी, सुषमा कुमारी विद्यालय के शिक्षकवृंद सहित युवा एवं युवती मंडलों के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें