शिवहर : पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार को अहले सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे. सुबह करीब सात बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई.
उसके बाद लगभग दस बजे करीब एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई.जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया.भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश से राहत मिली. मौसम के इस मेहरबानी से लोग खुश नजर आए. लेकिन साढ़े 11 बजे के बाद खिली तेज धूप से फिर लोगों को परेशान करने लगी. धूप निकलने के आधे घंटे बाद फिर से आसमान में बादल छाने लगा.
साथ ही पूरे दिन आसमान में बादलों का आवाजाही लगा रहा.इस बीच लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ा राहत मिली. लेकिन उमस भरी गर्मियों से लोग परेशान दिख रहे थे. बारिश के कारण शहर के कई मुख्य मार्ग में जल जमाव की स्थिति कायम रही.