शिवहर :डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एसडीओ के निरीक्षण में उजागर हुई विद्यालयों की लचर स्थिति पर डीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.
कहा कि एक टीम गठित करें जो विद्यालयों का नियमति निरीक्षण करें. इस दौरान डीएम ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना विभाग का काम है.
कहा कि सुबह नौ बजे से लेकर चार बजे तक हर हाल में विद्यालयों में शिक्षकों की उपिस्थति सुनिश्चित करावें. मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सुधार के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही कहा कि सरकार की विद्यालय से संबंधित योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना प्राचार्य का दायित्व है. ऐसे में इसमें कोताही के लिए प्रचार्य की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए. बैठक में बताया गया कि भवन निर्माण के लिए राशि निकासी करने वाले 12 विद्यालयों में भवन निर्माण अभी तक लंबित है. कहा वहां शीघ्र भवन निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
बताया गया कि 12 विद्यालयों में अभी तक भवन निर्माण का कार्य लंबित है. इसमें प्राथमिक विद्यालय सहबाजा, मध्य विद्यालय पवित्र नगर, मध्य विद्यालय मुसहरी, मध्य विद्यालय वृंदावन, प्राथमिक विद्यालय अंसारी टोला जहांगीरपुर, मध्य विद्यालय सोनउल सुल्तान, प्राथमिक विद्यालय सरबरपुर, मध्य विद्यालय हरपुर आदि का नाम शामिल है. डीएम ने सभी विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान बैठक में कहा कि गढ़वा गोट में विद्यालय भवन जर्जर है. ऐसे में प्राथमिक विद्यालय गढ़वा को नजदीकी विद्यालय में शिफट कर शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.
इधर सेवांत लाभ को लेकर आयोजित एक बैठक में जिला पदाधिकारी ने सेवांत लाभ देने की प्रक्रिया लंबित रखने बाले करीब एक दर्जन डीडीओ का वेतन अगले आदेश तक लंबित रखने का निर्देश दिया है. पांचों प्रखंड के बीडीओ, सीओ,पीएचइडी कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि करीब 13 डीडीओ इस आदेश के जद में आ जायेंगे. मौके पर एसडीओ आफाक अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी चिंता कुमारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
