शिवहर :प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अधिकतम लाभार्थियों को दिलाने व इसमें गति लाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 25 से 31 अगस्त तक विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया है. कैंप के माध्यम से लाभुकों से आवेदन लिया जाना है. इसको लेकर आइसीडीएस के निदेशक ने एक पत्र जारी कर सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इस विशेष कैंप के माध्यम से शत प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Advertisement
आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेगा विशेष कैंप
शिवहर :प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अधिकतम लाभार्थियों को दिलाने व इसमें गति लाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 25 से 31 अगस्त तक विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया है. कैंप के माध्यम से लाभुकों से आवेदन लिया जाना है. इसको लेकर आइसीडीएस के निदेशक […]
डीपीओ को मोनिटरिंग करने का निर्देश
आइसीडीएस विभाग द्वारा जारी पत्र में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कैंप के दौरान लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यान्वयन की मूल्यांकन एवं न समीक्षा करेंगी. यह भी निर्देश दिया गया है कैंप के दौरान ध्यान रखें कि कोई भी योग्य लाभुक योजना से वंचित न रहे.
प्रत्येक आंगनबाड़ी को मिला 11 का लक्ष्य: विशेष कैंप के दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों को लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 11 लाभुकों का आवेदन रजिस्ट्रेशन करना है. साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि कैंप के दौरान प्राप्त आवेदन को दो सितंबर तक परियोजना कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: संस्थागत प्रसव में इजाफा एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत प्रथम बार मां बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है. जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुंचती है.
इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दिया जाता है. पहली किस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अपना पंजीकरण कराती है. दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को छह माह बाद होने प्रसव पूर्व जांच के उपरांत दी जाती है. तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement