शिवहर :जिला में एक जनवरी 2020 अहर्ता तिथि के तहत पुनरीक्षित मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरशद अजीज ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज कर 22 शिवहर विधानसभा में 27 अगस्त को होने वाले प्रशिक्षण में शामिल होने का निर्देश दिया है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण में भाग लेंगे.
मालूम हो कि मतदाता सूची का निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) एक सितंबर से घर-घर जा कर सत्यापन किया जाएगा. साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 का 15 अक्तूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के साथ शुरू किया जाएगा. इसके लिए आयोग ने सूची में अशुद्धियां हटाने व धुंधली स्पष्ट तस्वीर भी हटाने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची निर्माण को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया है.
जनवरी 2020 में प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के आधार पर ही नवंबर में होने वाले (बिहार विधानसभा का चुनाव) कराया जाना है. इसके लिए विभागीय तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए 15 अक्तूबर 2019 से शुरू होने वाले विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा अपना नाम सूची में दर्ज करा सकेंगे. साथ ही मतदाता की आयु की गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा.
इसके अलावा जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है. वे भी अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विशेष पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं को नाम सुधार कराने का मौका मिलेगा. इसके अलावा ऐसे मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से विलोपन किया जाएगा. जिन्होंने अपने पूर्व के स्थान का त्याग कर दिया है तथा जिसकी मौत हो चुकी है. इसके लिए बीएलओ के माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है.मतदाताओं से दावा व आपित्त के निराकरण के लिए 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक आवेदन लिया जाएगा.
