शिवहर : जिला डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया.कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय के नेतृत्व में श्यामपुर भटहां, लालगढ़ कररिया पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान बूथ संख्या 251, 252 व 263, 264 पर सदस्य बनाया गया. सदस्य बनने के लिए युवा और महिलाओं में बहुत ही उत्साह देखा गया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ठाकुर रत्नाकर राणा ने कहा कि लक्ष्य को पुरा होने तक यह अभियान चलता रहेगा.भाजपा के समर्थक सदस्यता से वंचित ना रहे. इसलिए घर/घर जाना है.कार्यक्रम के दौरान तेतरी खातुन, शोभा देवी, सुनील साह, सुरेश ठाकुर, उमेश बैठा, विक्रमादित्य पटेल, उमेश कुमार,विपिन कुमार,पप्पू राउत,लालबाबु महतो, राजु पटेल, इंद्र जीत ठाकुर सहित सैकड़ाें लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामशंकर सिंह, जिला प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजु, सदस्यता सह प्रमुख राधाकांत गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रूपेश सिंह, हरिवंश सिंह, रौशन सिंह,पंचायत अध्यक्ष बाबुलाल साह,सुधांशु कुमार सिंह,मनोज सिंह समेत कई मौजूद थे.