शिवहर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया.इस दौरान डीएम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय मैदान व पूरे शहर की साफ/सफाई कराना सुनिश्चित करें. साथ ही मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय मैदान में सुबह नौ बजे झंडोतोलन किया जाएगा.
इससे पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा गांधी नगर भवन स्थित गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित किया जाएगा. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के द्वारा सुबह में प्रभात फेरी निकाली जाएगी. साथ ही जिलास्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा महादलित टोला में झंडाेतोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फैंसी फूटबॉल मैच आयोजित किया जाएगा. साथ ही संध्या में विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा गांधी नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होंगे.
बैठक के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों को डीएम ने मद्य निषेध पर शपथ दिलाया गया. मौके पर सहायक डीएम काथतवे मयूर अशोक, एसपी संतोष कुमार,एडीएम शंभु शरण, डीडीसी वारिस खान, एसडीओ मो.आफाक अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह समेत कई मौजूद थे.

