शिवहर : पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान चौक पर सपा सांसद आजम खान का पुतला दहन किया. आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान के विरुद्ध नारेबाजी की तथा कहा कि आजम खान रमादेवी से माफी मांगे या इस्तीफा दें. अन्यथा आंदोलन रुकने का नाम नहीं लेगा. मौके पर […]
शिवहर : पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान चौक पर सपा सांसद आजम खान का पुतला दहन किया. आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान के विरुद्ध नारेबाजी की तथा कहा कि आजम खान रमादेवी से माफी मांगे या इस्तीफा दें. अन्यथा आंदोलन रुकने का नाम नहीं लेगा.
मौके पर मौके पर भाजपा महामंत्री अनिल सिंह मीडिया प्रभारी विनय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे . इधर, डुमरी कटसरी प्रखंड में भी मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनू की अध्यक्षता में आजम खान का पुतला दहन किया.
पुरनहिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष श्री शिवलला सिंह के नेतृत्व में सांसद रमा देवी के विरुद्ध सपा सांसद द्वारा किए गये अभद्र टिप्पणी पर विरोध दर्शाने के लिए पुतला दहन किया गया. मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष से सपा सांसद के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की मौके पर जिला उपाध्यक्ष नितेश भारद्वाज, प्रतिमा देवी, गगनदेव कुशवाहा व योगेंद्र गुप्ता, राजू सिंह, राज किशोर पासवान, कामेश्वर साह, रामजन्म राय, हाशिम अंसारी, लक्ष्मण साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे.
तारियानी.भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने आजम खान का पुतला फूंका. भाजपा उपाध्यक्ष सह मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि वह लोकसभा पीठासीन अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी से माफी मांगे अन्यथा उस पर कार्रवाई हो. मौके पर तरियानी प्रमुख प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, राजकिशोर साह, राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, चंदेश्वर कुमार,साकेत कुमार, सुबोध कुमार थे.