डुमरा : जिले के विभिन्न नदियों के जलस्तरो में गुरुवार को उतार-चढ़ाव जारी रहा. समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार बागमती नदी का जलस्तर ढेंग रेलवे पुल के समीप 70.62 मीटर है.
जो खतरे के निशान से 52 सेमी ऊपर है. इसी तरह सोनाखान में जलस्तर 68.78 मीटर है. जो खतरे के निशानसे 2 सेमी नीचे है. डुब्बाघाट में जलस्तर 62.65 मीटर है जो खतरे के निशान से 1.45 सेमी ऊपर है. चंदौली में जलस्तर59.51 मीटर है. जो खतरे के निशान से 45 सेमी ऊपर है. इसी तरह कटौझा में जलस्तर खतरे के निशान से 2.57 मीटर ऊपर है.