शिवहर : डीएम अरशद अजीज एवं सहायक डीएम काथवते मयूर अशोक ने गुरुवार को बेलवा स्थित बागमती नदी के जल स्तर का जायजा लिया. पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण डीएम व सहायक डीएम बेलवा पहुंचकर बागमती नदी के जलस्तर में अप/डाउन की स्थिति से अवगत हुए.साथ ही संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बागमती प्रमंडल के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि बारिश के कारण बुधवार की रात करीब 11 बजे पुरानी धार में पानी पटने लगा.किंतु नदी का जलस्तर सामान्य है.बांध में कई जगहों पर छोटे/छोटे रैन कट बने हैं. और सड़कों पर भी गड्ढे बने हैं.जिसे मरम्मती किया जा रहा है.साथ ही बेलवा व नरकटिया गांव में लोगों के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एक और नाव दिया गया है.
जबकि दोस्तिया गांव में बागमती प्रमंडल के कनीय अभियंता राकेश रौशन के द्वारा क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मती की जा रही है.वहीं बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह छह से नौ बजे तक नदी का जलस्तर 62.88 था.जबकि 12 बजे नदी का जलस्तर 62.80 हो गया. उन्होंने कहा कि पुराना खतरे का निशान 61.28 था.जो अब खतरे का निशान साढ़े 62 प्वाइंट हो गया है.फिलहाल नदी का जलस्तर सामान्य है.लेकिन अभी भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.