29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बिजली पोल नदी में गिरे, 15 दिन से आपूर्ति बधित

बाजपट्टी : प्रखंड के रसलपुर पंचायत से बनटोलवा की ओर जाने वाली सड़क का बुरा हाल है. इस पर फैले कीचड़ के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. यह सड़क चरौत, सहारघाट के रास्ते दरभंगा व मधुबनी जिले के मुख्य सड़क को जोड़ती है. इससे होकर दिन-रात विभिन्न प्रकार की वाहनें गुजरती […]

बाजपट्टी : प्रखंड के रसलपुर पंचायत से बनटोलवा की ओर जाने वाली सड़क का बुरा हाल है. इस पर फैले कीचड़ के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. यह सड़क चरौत, सहारघाट के रास्ते दरभंगा व मधुबनी जिले के मुख्य सड़क को जोड़ती है. इससे होकर दिन-रात विभिन्न प्रकार की वाहनें गुजरती रहती है, जिसके चलते लगातार इस सड़क की स्थिति और अधिक जर्जर होती जा रही है, पर मरम्मत नहीं हो पा रहा है. अब स्थिति यह हो गयी है कि यात्री इस सड़क को छोड़ पुपरी होकर निकलना अच्छा समझ रहे हैं, पर दूरी अधिक तय करनी पड़ती है. वहीं, मरहा नदी पर बने पुल का पहुंच पथ ध्वस्त होने की कगार पर है.

बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है, पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उटाया जा रहा है. ग्रामीण बजरंग कुमार, आलोक कुमार, प्रदीप यादव, मनोज कापर व मदन राय समेत समेत अन्य ने बताया कि सबसे दु:खद है कि बाढ़-बरसात के चलते इस सड़क के किनारे लगाये गये तीन विद्युत पोल अधवारा समूह की मरहा नदी में गिर गया. तार पानी में लटक रहा है.

सूचना करने पर विभाग की ओर से लाइन काट दिया गया, पर अब तक पोल व तार ठीक नहीं किया गया है. लगातार 15 दिन से विद्युत सेवा ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें