शिवहर : राजद का 23 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इधर पुरनहिया प्रखंड प्रतिनिधि के अनुसार राजद के 23 वां स्थापना दिवस प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
जिसमें अशोक कुमार सिंह उर्फ पलिती सिंह,मोहम्मद मेराज निर्भय कुमार,कृष्णदेव राय एवं कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इधर पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर राजद का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया. मौके पर मो. तारिक, प्रवक्ता राधेश्याम सिंह, हेमंत कुमार, ललित कुमार चौधरी,श्याम नंदन राम, राम स्वार्थ राउत समेत अन्य मौजूद थे.

