12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ की मौजूदगी में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का हुआ चयन

पुरनहिया : एसडीओ आफाक अहमद की अध्यक्षता में बसंत जगजीवन पंचायत के वार्ड 8 में आंगनबाड़ी बहाली के लिए विशेष आम सभा का आयोजन प्राथमिक विद्यालय वृता टोला में किया गया. जिसमें सेविका पद पर कौशल्या कुमारी एवं सहायिका पद पर नीलू कुमारी चयनित की गयी. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में चयन पत्र दिया […]

पुरनहिया : एसडीओ आफाक अहमद की अध्यक्षता में बसंत जगजीवन पंचायत के वार्ड 8 में आंगनबाड़ी बहाली के लिए विशेष आम सभा का आयोजन प्राथमिक विद्यालय वृता टोला में किया गया.

जिसमें सेविका पद पर कौशल्या कुमारी एवं सहायिका पद पर नीलू कुमारी चयनित की गयी. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में चयन पत्र दिया गया. हालांकि आम सभा के दौरान काफी हंगामा भी हुआ. जिसे देखते हुए पुलिस बल को भी बुलाना पड़ा. इस दौरान एसडीओ ने लोगों को समझाते हुए कहा की चयन प्रक्रिया होने दें. आप लोग अपनी आपत्ति आम सभा पंजी में दर्ज करा दें . इस आधार पर 60 दिनों के अंदर अपीलीय प्राधिकार में चुनौती दे सकते है.
अपीलीय प्राधिकार में संबंधित अभ्यार्थी का नियोजन गलत पाये जाने पर नियोजन पत्र रद्द कर दी जाएगी तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी. तत्पश्चात आम सभा चयन प्रक्रिया पूरी हो सकी. विदित हो कि वर्ष 2017 में प्रकाशित विज्ञापन के बाद अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र दिया था. जिसके मेधा सूची में प्रथम स्थान पर चंद्ररेखा कुमारी, द्वितीय स्थान पर कौशल्या कुमारी एवं तृतीय स्थान पर मीरा कुमारी साह थी.
विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर अध्यक्ष और सचिव के अनुपस्थित रहने से चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी . पुण: निदेशक समाज कल्याण विभाग के आदेशानुसार विज्ञापन प्रकाशित किये जाने के बाद प्रकाशित मेधा सूची में कौशल्या कुमारी प्रथम,चंद्ररेखा कुमारी द्वितीय और मीरा कुमारी साह तृतीय स्थान पर है. जिसे लेकर चंद्ररेखा कुमारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के यहां मेधा सूची प्रकाशन के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करायी थी.
जिसमें कौशल्या कुमारी के द्वारा दोनों बार बहाली प्रक्रिया में दो अलग अलग बोर्ड के प्रमाण पत्र दिये जाने का उल्लेख किया गया था. तत्कालीन डीपीओ ने आपत्ति से संबंधित पत्र भी निर्गत किये थे. बावजूद इसके सीडीपीओ कार्यालय किसी भी पत्र से इनकार कर आपत्ति का निराकरण किये बगैर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रंभा कुमारी द्वारा मेधा सूची जिला को भेज दी गयी. जिसके प्रकाशन के बाद जिला द्वारा तिथि निर्धारित की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें