नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के गौड़ा पंचायत के वार्ड-8 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बन रहे नाली के निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने की शिकायत करने पर गांव के ही दो महिला को वार्ड सदस्य ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
Advertisement
वार्ड सदस्य ने महिला को पीटा
नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के गौड़ा पंचायत के वार्ड-8 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बन रहे नाली के निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने की शिकायत करने पर गांव के ही दो महिला को वार्ड सदस्य ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों को ग्रामीणों ने पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां दोनों […]
दोनों को ग्रामीणों ने पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में गांव के ही अखिलेश महतो की पत्नी सुनैना देवी ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर वार्ड सदस्य महेश महतो सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिसमें यह भी बताया है कि वहीं वार्ड 8 में सात निश्चय योजना के तहत बन रहे नाली के निर्माण में वार्ड सदस्य के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा हैं.
जब सुनैना देवी ने विरोध किया तो वार्ड सदस्य ने महिला को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर वार्ड सदस्य महेश महतो का कहना है कि राजनीति साजिश के तहत कार्य को रोकने की कोशिश की जा रही हैं. बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मारपीट की जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement