नानपुर : थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के कुछ लोगों ने कब्रिस्तान के सामने लघुशंका करने से मना करने पर गौड़ी गांव निवासी मो नसीम को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज पीएचसी नानपुर में किया गया हैं.
इस बाबत जख्मी गौड़ी गांव निवासी मो नसीम ने नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर ग्रामीण संजीत राय, विक्की कुमार, अमन वर्मा, कन्हैया, मोहन, दिलीप कुमार व सत्यदेव को आरोपित किया हैं. दर्ज प्राथमिकी में मो नसीम ने बताया हैं की बीते 27जून को वह अपने तालाब में मछली पालन के लिए दाना डाल रहा था. तभी संजीत राय सड़क किनारे स्काॅर्पियो रोककर कब्रिस्तान के तरफ घूमकर लघुशंका करना चाहा.
मना करने पर कहासुनी हो गयी. उसके बाद जब वह अपने घर पहुंचा, तो संजीत राय अपने सभी साथियों के दरवाजा पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर धमकी देते हुए सभी चले गये. 28 जून को वह रायपुर बाजार स्थित मुस्तकीम के चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. तभी सभी आरोपितों ने उसे दुकान से खींच कर हाथ-पैर व रॉड से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. आसपास के लोग पहुंच जब तक बचाते तब तक 27 सौ रुपये पॉकेट से निकाल कर भाग गये.