शिवहर : जिला के दवा विक्रेता संघ ने अपनी-अपनी दवा दुकान बंद कर सरकार के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया है. डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों दवा विक्रेताओं ने शहर में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला.
Advertisement
जिले भर की दवा दुकानें रहीं बंद, विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
शिवहर : जिला के दवा विक्रेता संघ ने अपनी-अपनी दवा दुकान बंद कर सरकार के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया है. डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों दवा विक्रेताओं ने शहर में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला. जुलूस शहर के पुराने सदर अस्पताल से राजस्थान चौक होते हुए […]
जुलूस शहर के पुराने सदर अस्पताल से राजस्थान चौक होते हुए जीरोमाइल चौक होकर समाहरणालय तक पहुंची. दवा विक्रेताओं ने हाथ में तख्ती लिये राज्य में लाइसेंसी दवा दुकानों के अनुरूप फार्मासिस्ट की उपलब्धता सरकार को सुनिश्चित करने समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की.
जिलाधिकारी को दवा विक्रेता संघ ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिला सचिव ने कहा कि केंद्रीय नियमों के अंतर्गत खुदरा दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को लेकर दवा विक्रेता संघ आंदोलन कर रहे हैं. 20 जुलाई को जिले के सभी थोक दवा विक्रेता दवा निर्माता कंपनियों से किसी भी प्रकार की दवाओं की खरीदारी नहीं करेगा. दिनांक 16 अगस्त को जिला के सभी खुदरा दवा विक्रेता दवा निर्माता कंपनियों से किसी भी प्रकार की दवाओं की खरीदारी को बंद कर देगा. सरकार के पहल नहीं करने की स्थिति में दवा विक्रेता एक सितंबर 2019 से जिला के सभी खुदरा विक्रेता दवा दुकान को अनिश्चितकालीन बंद कर देंगे.
कहा कि बिहार में दवा दुकानों की संख्या के अनुपात में फार्मासिस्ट की उपलब्धता की घोर कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए 1990 से ही प्रयास किया गया है. किंतु बिहार में नहीं तो इसका समाधान हुआ और नहीं सरकार ने फार्मासिस्ट संस्थानों को विकसित किया. जिसके कारण आज भी फार्मासिस्ट का अभाव एक जटिल समस्या बना हुआ है.
मौके पर संघ के अध्यक्ष सैकुल इस्लाम, उपाध्यक्ष गुड्डू यादव, दवा विक्रेता विजय विकास, राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चु, मनोज कुमार सिंह, मो.नसीम, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी दवा विक्रेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement