शिवहर : विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में एकल विद्यालय अभियान के मुख्य अतिथि अभियान के बिहार झारखंड प्रभारी राकेश तिवारी के द्वारा जिले के जाफरपुर गांव में विद्यालय केंद्र पर बच्चों के बीच स्लेट, कॉपी, कलम एवं पुस्तक का वितरण किया गया.
मौके पर एकल विद्यालय के बिहार झारखंड प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि एकल विद्यालय स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार कर रहा है. स्वामी जी का कहना था कि बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं. तो विद्यालय को ही बच्चों तक जाना चाहिए. एकल अभियान ने हर गांव के अंतिम पंक्ति के बच्चों के बीच लेखन सामग्री एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया है. इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वाभिमान तथा स्वावलंबन है.
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने कहा कि एकल अभियान के द्वारा गांव गांव में बच्चों को संस्कारित, राष्ट्रवादी स्वावलंबी बनाया जा रहा है. जिले के तरियानी और पुरनहिया प्रखंड के प्रत्येक गांव में एकल विद्यालय खोला जाएगा. मौके पर विहिप के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विरेंद्र तिवारी, बजरंग दल के संयोजक राहुल गुप्ता, एकल संघ प्रमुख रानी कुमारी, जाफरपुर की आचार्या पिंकी कुमारी, ललिता देवी, ग्रामीण श्याम जी साह, पुकार साह, धर्मेंद्र कुमार, सुनील पटेल समेत अन्य मौजूद थे.