23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 14 में झुके पोल व बांस-बल्ले के सहारे हो रही है बिजली की आपूर्ति

बरसात में किसी समय हो सकता है बड़ा हादसा लोग बोले, समाधान को ले अधिकारी गंभीर नहीं बोखड़ा : प्रखंड के बोखड़ा पंचायत अंतर्गत झिटकी गांव के वार्ड 14 में विद्युत विभाग की ओर से लगाये गये कई पोल बुरी तरह झुक गया है. देखने से लगता है कि ये पोल किसी भी समय गिर […]

बरसात में किसी समय हो सकता है बड़ा हादसा

लोग बोले, समाधान को ले अधिकारी गंभीर नहीं

बोखड़ा : प्रखंड के बोखड़ा पंचायत अंतर्गत झिटकी गांव के वार्ड 14 में विद्युत विभाग की ओर से लगाये गये कई पोल बुरी तरह झुक गया है. देखने से लगता है कि ये पोल किसी भी समय गिर कर किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के इंतजार में है. वहीं, कई मोहल्ले में लोग धड़ल्ले से बांस-बल्ला पर विद्युत तार खीच कर उपयोग कर रहे हैं.

दु:खद यह कि अक्सर किसी न किसी कार्य से प्रत्येक गांव, टोला व मुहल्ले में आने वाले विद्युत कर्मी व अधिकारियों को इस बात से कोई एतराज नहीं है कि बरसात के मौसम में इस तरह से बिजली से खिलाड़ करना कहीं से उचित नहीं है. ग्रामीण शमी अहमद, मो यूसुफ, मो छोटे, मो उबैदुल्लाह, मो मुन्ने व जहीर समेत अन्य लोगों ने कहा कि इस झुके पोल से 11 हजार तार के माध्यम से विद्युत आपूर्ति होती है जो गिरने के कगार पर है, पर बार-बार की शिकायत के बावजूद एक भी अधिकारी व कर्मी सुनने को तैयार नहीं हैं.

बताया कि गत दिन ग्रामीणों की आवेदन पर मुखिया रीता कुमारी व जिला पार्षद संजय कुमार झा ने अनुशंसा कर के एक शिष्टमंडल को कार्यपालक अभियंता, प्रोजेक्ट के कार्यालय में भेजा था. आश्वासन मिला था कि जल्द ही पोल व ताल लगवा दिया जायेगा, पर अब तक कोई कार्य नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें