सुरसंड : भिट्ठा ओपी क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमाननगर गोट वार्ड संख्या तीन निवासी हुसेनी राइन के घर में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
Advertisement
सुरसंड में अगलगी, तीन लाख की संपत्ति हुई राख
सुरसंड : भिट्ठा ओपी क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमाननगर गोट वार्ड संख्या तीन निवासी हुसेनी राइन के घर में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में गृहस्वामी के घर में चूल्हे में लगा गैस सिलेंडर […]
अगलगी की इस घटना में गृहस्वामी के घर में चूल्हे में लगा गैस सिलेंडर भी विस्फोट कर गया. वहीं अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, बरतन, चार पंखा, एक मोबाइल, एक साइकिल, जमीन का कागजात समेत पौत्री अंगूरी खातून की शादी के लिए खरीदारी कर रखा गया जेवरात व अन्य सभी सामान जलकर नष्ट हो गए. वहीं तीन बकरियां भी झुलस कर मर गयी.
जबकि आग की ताप व गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से बगलगीर मंजूर राइन, गफूर राइन व हाशिम राइन के घर की ईंट के दीवाल व छत में दरार आ गयी है. इन तीनों बगलगीर के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलते ही भिट्ठा ओपी प्रभारी रामविनय पासवान व स्थानीय थाना के दारोगा यादवेंदु कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए पुपरी स्थित अग्निशाम सेवा को दूरभाष द्वारा घटना की जानकारी दी गयी.
किंतु दमकल पहुंचने के पूर्व ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
घटना के बाबत गृहस्वामी ने भिट्ठा ओपी व सीओ को आवेदन दिया है. सीओ संजय कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी विनोदानंद सिंह को भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही सरकारी प्रावधानों के तहत अग्निपीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement