12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं

पुरनहिया : डीएम अरशद अजीज ने प्रखंड कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री के सात निश्चय अंतर्गत जल नल योजना, मनरेगा एवं शौचालय निर्माण को लेकर मुखिया के साथ विशेष परिचर्चा की. इस दरमियान डीएम ने जल नल योजना में प्रगति लाने के लिए मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया वही मनरेगा योजना कार्य प्रगति के लिए […]

पुरनहिया : डीएम अरशद अजीज ने प्रखंड कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री के सात निश्चय अंतर्गत जल नल योजना, मनरेगा एवं शौचालय निर्माण को लेकर मुखिया के साथ विशेष परिचर्चा की.

इस दरमियान डीएम ने जल नल योजना में प्रगति लाने के लिए मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया वही मनरेगा योजना कार्य प्रगति के लिए विशेष हिदायत दी. डीएम ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल पर उतारने के लिए सजगता की जरूरत है, ताकि कार्य में प्रगति लाकर उसे जल्द पूर्ण किया जा सके .उन्होंने हिदायत दी कि जो भी पदाधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बरतेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुखिया ने डीएम से शिकायत दर्ज करायी कि कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा की शिथिलता के कारण प्राक्कलन सही समय पर नहीं बनने से कार्य में विलंब हो रहा है .इस पर डीएम ने कार्यक्रम पदाधिकारी को डांट पिलाते हुए समय पर प्राक्कलन तैयार कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया.
मुखिया ने यह भी शिकायत की कि शौचालय निर्माण होने के बावजूद भी लाभुकों को राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. शिकायत पर डीएम ने जीविका डीपीएम से मोबाइल संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान ने जल नल सहित अन्य सभी योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश मुखिया को दिया. मौके पर बीडीओ मोहम्मद रईसुद्दीन खान, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अनंत कुमार शर्मा सहित कई मुखिया मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें