भूमि को चिह्नित कर सीओ ने डीएलआर को भेजा प्रस्ताव
Advertisement
बोखड़ा में थाना भवन निर्माण का रास्ता आसान
भूमि को चिह्नित कर सीओ ने डीएलआर को भेजा प्रस्ताव बोखड़ा : प्रखंड के खड़का वसंत उत्तरी पंचायत में थाना भवन के निर्माण की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर वरीय अधिकारियों द्वारा वर्ष 2007 में स्थानीय सीओ को एक एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर रिपाेर्ट करने का निर्देश दिया गया था, […]
बोखड़ा : प्रखंड के खड़का वसंत उत्तरी पंचायत में थाना भवन के निर्माण की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इसको लेकर वरीय अधिकारियों द्वारा वर्ष 2007 में स्थानीय सीओ को एक एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर रिपाेर्ट करने का निर्देश दिया गया था, अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी थी, पर गत सप्ताह सीओ भाग्यनारायण राय ने थाना भवन निर्माण के लिए एक एकड़ सरकारी जमीन को चिह्नित कर डीसीएलआर को प्रस्ताव भेज दिया.
इस संबंध में सीओ श्री राय ने बताया कि उनके द्वारा खड़का उतरी पंचायत के खड़का राजस्व ग्राम में थाना नंबर- 215, खाता-2996, खेसरा- 9197 व रकवा 2. 81 एकड़ में से एक एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहीं, बोखड़ा व खड़का मौजे के सीमान को रास्ता के लिए चयन किया गया है जो खड़का-धरमपुर मुख्य सड़क से जुड़ी हुई है व कार्यालय की ओर से ही रास्ता मिल रहा है. अनुमोदन के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
थाना बनने की खबर से लोगों में खुशी
इधर, प्रखंड क्षेत्र में थाना बनने की खबर से आम लोगों के साथ हीं जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है. समाजसेवी, अखिलेश पटेल, मुखिया इंदुवाला, मुखिया रीता कुमारी, सुजीत कुमार, मुखिया पति अशोक चौधरी, समाजसेवी सोमनाथ झा व जिला पार्षद संदीप कुमार ने बताया कि वह दिन दूर नहीं कि अब क्षेत्र के लोगों को थाना से संबंधित कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करने की मजबूरी समाप्त हो जायेगी. आम जनता की सुविधा के मद्देनजर यह एक सराहनीय कदम साबित होगा. यहां बता दें कि अब तक प्रखंड क्षेत्र के लोगों को थाना से संबंधित कार्यों के लिए 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर नानपुर जाना पड़ता है.
काम करना होगा आसान
इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र में थाना भवन के निर्माण को लेकर प्रशासन को लंबे समय से जमीन की तलाश थी जो अब मिल गया है. बोखड़ा में थाना खुल जाने से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगा. साथ हीं पुलिस के लिए कार्य करना आसान हो जायेगा.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement