टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
प्रदर्शन के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने से करीब 50 लाख से अधिक करोबार प्रभावित होने का लगाया जा रहा अनुमान
टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन बस के शीो तोड़े लाठी-डंडे से लैस थे प्रदर्शनकारी शिवहर : अनुसूचित जाति धाराओं को लेकर न्यायालय के निर्णय के विरुद्धअनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गांव व शहर में भी प्रदर्शन किया.वही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया. उग्र लाठी डंडा से […]
बस के शीो तोड़े
लाठी-डंडे से लैस थे प्रदर्शनकारी
शिवहर : अनुसूचित जाति धाराओं को लेकर न्यायालय के निर्णय के विरुद्धअनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गांव व शहर में भी प्रदर्शन किया.वही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया. उग्र लाठी डंडा से लैस प्रदर्शनकारियों ने जीरो माईल चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ केंद्र सरकार के नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों जीरो माईल चौक पर बस न. बीआजीरो 6 पीए 2436 व बीआर जीरो6 पीसी 2636 अंबिका बस के शीशे तोड़ दिये. इस दौरान एक ऑटो रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्र प्रदर्शनकारियों ने समाहरणलय के बाहर लगे वैनर पोस्टर को फाड़ दिया. जबकि वैनर पोस्टर लगाने के लिए स्थापित स्टेंड को उखार कर फेंक दिया.
प्रदर्शन के कारण बसों का विभिन्न पथों में परिचालन बंद रहा. जिससे यात्रियों को गंतव्य तक आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.वही व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. जिससे करीब 50 लाख सेअधिक का करोबार प्रभावित होने अनुमान है.इस दौरान प्रदर्शनकारी समाहरणालय परिसर में प्रवेश कर गये व समाहरणालय परिसर के अंदर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी गांव गांव से शहर के ब्लॉक रोड़ पर एकत्रित हुए थे. उसके बाद ब्लॉक रोड़ से समाहरणालय तक पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल ने डीएम राजकुमार को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के धाराओं में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा निर्णय को वापस लिया जाय. अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्यों को प्रमोशन में आरक्षण लागू करें. अनुजाति/जनजाति के सदस्यों पर हो रहे अत्याचार को बंद करें. भूमिहीन सदस्यों को एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जाय. इस वर्ग के भूमिहीन को बसकित परचा जारी करें. जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण जारी करें. इस वर्ग के छात्रों के छात्रवृति की राशि दोगुना करें. टॉपर को समान्य दर्जा में जगह दें. अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं को सारी सुविधा मुहैया कराये. अनुजाति के धाराओं के अर्न्तगत प्राथमिकी दर्ज करने वाले लोगों को अनुदान राशि अविलंब भूगतान करें. प्रदर्शनकारियों में अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष समिति शिवहर के सदस्य शामिल थे.मौके पर राम विनय राम, रामसेवक राम, नथुनी चौधरी मुर्तिकार,निहालिका देवी, निराला,रघुनाथ राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement