शिवहर : नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध व्यवसायियों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं नगर पंचायत के कार्यशैली के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
Advertisement
अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद
शिवहर : नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध व्यवसायियों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं नगर पंचायत के कार्यशैली के विरुद्ध प्रदर्शन किया. व्यवसायी संघ के जिला अध्यक्ष रामाकांत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में व्यवसायियों ने जीरो माइल चौक से समाहरणालय तक प्रदर्शन किया व डीएम राजकुमार को ज्ञापन […]
व्यवसायी संघ के जिला अध्यक्ष रामाकांत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में व्यवसायियों ने जीरो माइल चौक से समाहरणालय तक प्रदर्शन किया व डीएम राजकुमार को ज्ञापन सौंपा. व्यवसायी नगर पंचायत के ट्रेड लाइसेंस लेने संबंधी नियम व कार्य पर भी सवाल खड़ा कर रहे थे. जिला अध्यक्ष ने अतिक्रमण के सवाल पर कहा कि अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए. किंतु विधि सम्मत तरीके से पूर्व सूचना देकर अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए. इसमें नगर पंचायत ने नियमों को ताख पर रखकर काम किया है.
किंतु व्यवसायियों को परेशान करने के नियत से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि व्यवसायियों का ट्रांसपोर्ट से समान गिरया जाता है. किंतु इसके पूर्व कि व्यवसायी समान समेटे, समान हटाने का मौका दिये बिना अतिक्रमण हटाओ गाड़ी समान भी उठा कर ले जा रही है. कहा कि ग्राहक दुकान के आगे बाइक नहीं लगा सकते हैं. इस तरह से व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है. कहा कि नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाओं अभियान से पहले कोई नोटिस जारी नहीं किया है,
ताकि अपना समान लोग हटा सकें. इधर कुछ ग्रामीणाों ने नगर पंचायत द्वारा सड़क व नगर पंचायत के जमीन की पैमाइश पर भी सवाल खड़ा किया. कहा कि पैमाइश में भी गड़बड़ी है. कहा कि नगर पंचायत द्वारा की गयी पैमाइश के विरुद्ध प्रतिक्रिया या आपति देने तक का मौका किसी को नहीं दिया गया.दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष राधाकांत प्रसाद ने कहा कि व्यवसायियों के साथ बैठक कर ट्रेड लाइसेंस को लेकर विचार विमर्श किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement