नानपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात गश्ती के क्रम में एक पिकअप वैन से 13 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. मामले में वैन(बीआर 06जीसी 5611) के चालक बिहारी साह को गिरफ्तार किया गया है. वह गौड़ा गांव का रहनेवाला है. वहीं धंधेबाज मुन्ना साह भागने में सफल रहा. चालक की निशानदेही पर छापेमारी के दौरान मुन्ना साह के धाधी स्थित घर से दो कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कौड़िया से धाधी जानेवाली रोड में वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त सफलता मिली है. वैन से 13 कार्टन तथा कारोबारी के घर से दो कार्टन शराब की बरामदगी की गयी है.
पूछताछ में चालक ने बताया कि वह किराना व्यवसायी संजय साह का पिकअप वैन चलाता है. मुजफ्फरपुर से किराना का सामान लेकर आ रहा था. वैन जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में चालक व कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई में अनि सुकन सहनी, रमेश लाल श्रीवास्तव शामिल थे.