बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने 660 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. जबकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर नेपाल की ओर भाग गया. इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि बॉर्डर पीलर संख्या 242/3 मसहा आलम के समीप सोमवार की रात बीओपी लक्ष्मीपुर के जवानों ने नाका लगाया था.
इसी दौरान देखा कि कुछ लोग नेपाल के रौतहट जिले के ब्रह्मपुरी से माथे पर बोरे में कुछ लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. जवानों को बॉर्डर के समीप होने की भनक लगते ही करीब आधा दर्जन कारोबारी शराब के कार्टन से भरे बोरे को फेंक कर नेपाल की ओर भाग निकले. फेंके गये बोरे की तलाशी में 22 कार्टन में रखे 660 बोतल सौंफी शराब बरामद किया गया. इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि जब्त शराब को मंगलवार को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. वहीं फरार शराब तस्करों को चिह्नित कर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.