शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के द्वारा गठित टीम ने विगत 25 फरवरी को नयागांव- फेनहारा के बीच (शिवहर-मोतिहारी सीमा) पर पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी निवासी आलू प्याज के थोक व्यवसायी राजू कुमार गुप्ता से दो लाख 20 हजार रुपये व निजी वाहन की हुई लूट कांड का पर्दाफाश कर लिया है.
Advertisement
आलू व्यवसायी से लूट कांड का पर्दाफाश, एक लुटेरा गिरफ्तार
शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के द्वारा गठित टीम ने विगत 25 फरवरी को नयागांव- फेनहारा के बीच (शिवहर-मोतिहारी सीमा) पर पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी निवासी आलू प्याज के थोक व्यवसायी राजू कुमार गुप्ता से दो लाख 20 हजार रुपये व निजी वाहन की हुई लूट कांड का पर्दाफाश कर […]
पुलिस टीम ने इस मामले में मोतिहारी जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरवारा गांव निवासी मधुरेंद्र सिंह उर्फ मधु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस ने अपराधी के घर से लूटा गया मोबाइल फोन, दो कारतूस व एक पिस्टल का मैगजीन बरामद भी किया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बरामद की गयी बाइक भी चोरी की है.
लूट की गाड़ी उसने मुजप्फरपुर जिला में बेचने की बात भी स्वीकार की है. उसने इस घटना में अपने साथी इजोरवारा निवासी सन्नी सिंह, मनीष सिंह उर्फ भोला सिंह, फेनहारा थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी राहुल सिंह उर्फ छोटे सिंह की संलिप्तता की बात पूछताछ के दौरान पुलिस को बतायी है. जिसके आधार में पुलिस उसके साथी घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि राजू पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी बाजार पर आलू प्याज का व्यवसाय करते हैं. 25 फरवरी 2018 को दुकान का बकाया रुपया वसूली हेतु अपने दुकान के स्टाफ राम विनय यादव एवं मनोज मिश्र के साथ फेनहारा पहुंचे. इस दौरान दो लाख 20 हजार की वसूली कर चार चक्का गाड़ी से शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार पर व्यवसायी से पैसा वसूली करने आ रहे थे. इस दौरान फेनहारा नयागांव के बीच सीमा पर तीन बाइक सवार ने ओवर टेक कर व्यवसायी की गाड़ी रोक दी. पिस्टल से जान मारने की धमकी देकर दो लाख 20 हजार रुपये से भरा थैला, चार मोबाइल लूट लिया. उसके बाद अपराध कर्मी उनके चार चक्का गाड़ी पर भी कब्जा कर लिया. इस प्रकार व्यवसायी की चार चक्का गाड़ी रुपये व मोबाइल लूट कर अपराधकर्मी फरार हो गये. घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी के बयान पर श्यामपुर भटहां थाना में छह अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
एसपी द्वारा इस घटना को लेकर एक अनुसंधान टीम का गठन किया गया. लूटे गये मोबाइल, घटना स्थल के डैंप डाटा के आधार पर तकनीकी अनुसंधान किया गया. जिसमें मधुरेंद्र सिंह उर्फ मधु सिंह के संलिप्तता की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया है.
पुरस्कृत होंगे अनुसंधान टीम के सदस्य
एसपी ने बताया कि अनुसंधान टीम के सदस्य को पुरस्कृत किया जायेगा. इस टीम में एसडीपीओ प्रितीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जगदानंद ठाकुर, पुलिस निरीक्षक शिवहर अंचल सुदामा राय,थानाध्यक्ष श्यामपुर भटहां सुजित कुमार, पुअनि कन्हैया कुमार, थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति राजेश कुमार,अपराध प्रवाचक राजकुमार झा, प्रभारी तकनीकी शाखा मनीष कुमार भारती समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement