जिलेबिया मोड़ के पास पुलिस गश्ती टीम ने दबोचा
Advertisement
बोलेरो पर सवार दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार
जिलेबिया मोड़ के पास पुलिस गश्ती टीम ने दबोचा 1.30 लाख कैश बरामद नानपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के क्रम में जिलेबिया मोड़ के पास से बोलेरो पर सवार दो संदिग्ध युवक को पकड़ा है. दोनों के पास से 1.30 लाख रुपया भी बरामद किया गया है. दोनों युवक […]
1.30 लाख कैश बरामद
नानपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के क्रम में जिलेबिया मोड़ के पास से बोलेरो पर सवार दो संदिग्ध युवक को पकड़ा है. दोनों के पास से 1.30 लाख रुपया भी बरामद किया गया है.
दोनों युवक किस उद्देश्य से यहां आये थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. गिरफ्तार युवक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के डुम्हारपट्टी गांव निवासी अरुण चौधरी के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ शिवम कुमार एवं पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना के शुक्ल टोला निवासी वकील यादव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों युवक क्रिम कलर की बोलेरो (बीआर 06पीबी 8093) पर सवार था. दोनों के पास से मोबाइल भी मिला है. बताया जाता है
कि रात्रि गश्त में शामिल अनि सुकन सहनी एवं मो शरीफ ने सशस्त्र बल के साथ दोनों बोलेरो सवार युवक को संदेह के आधार पर रोककर जांच की. जांच में न तो दोनों ने गाड़ी का कागजात दिखाया और न ही ड्राइविंग लाइसेंस ही प्रस्तुत किया. बरामद कैश एक तौलिए से ढका था. कैश, बोलेरो व मोबाइल जब्त करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement