चोरौत : किसी गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर तक विद्युत आपूर्ति होती हो व उपभोक्ता अंधेरे में रहे ऐसा सुन का अाश्चर्य जरूर होगा, पर है यह सोलह आने सच. यह मामला है प्रखंड के चोरौत पूर्वी पंचायत अंतर्गत हरिपुर व कोकन गांव की.
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर तक ही हो रही आपूर्ति, उपभोक्ता अंधेरे में
चोरौत : किसी गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर तक विद्युत आपूर्ति होती हो व उपभोक्ता अंधेरे में रहे ऐसा सुन का अाश्चर्य जरूर होगा, पर है यह सोलह आने सच. यह मामला है प्रखंड के चोरौत पूर्वी पंचायत अंतर्गत हरिपुर व कोकन गांव की. इस गांव में गोदरेज कंपनी के कर्मियों की देखरेख में संवेदकों द्वारा […]
इस गांव में गोदरेज कंपनी के कर्मियों की देखरेख में संवेदकों द्वारा पोल, 11 हजार व 440 वोल्ट प्रवाहित तार लगाने के साथ ही ट्रांसफॉर्मर बैठाया गया व विद्युत प्रवाहित भी करा दिया गया, पर अब तक ग्रामीण उपभोक्ताओं के घर में बिजली नहीं जल सकी है. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थानीय जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र से ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की व इसके लिए विभागीय कर्मी व अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. जिला पार्षद श्री मिश्र ने बताया कि वे विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी व गोदरेज कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राघवेंद्र बात कर समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया. हालांकि उन्होंने ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न गांव में लगे जर्जर तार व पोल को बदलवाने का भी आग्रह किया है.
उनके आग्रह पर उक्त दोनों अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब विद्युत सेवा बहाल कराने की बात कही. यहां बता दें कि विद्युत सेवा को लेकर ग्रामीणों ने फरवरी 2017 में प्रखंड कार्यालय के समीप आमरण-अनशन किया था. तब अधिकारियों के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया. बाद गोदरेज कंपनी की ओर से गांव में विद्युत आपूर्ति को लेकर चार, पोल व ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement